एशेज: फिन की घातक गेंदबाजी से हार के कगार पर ऑस्ट्रेलिया

बर्मिघम. इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी के आधार पर 145 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 168 रन पर सात विकेट चटका दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक पीटर नेविल 37 और मिशेल स्टार्क सात रन बनाकर नाबाद लौटे. पहली पारी में जहां एंडरसन (6/47) के कहर ने आस्ट्रेलिया को 136 रनों पर समेट दिया, वहीं दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन फिन (5/45) के आगे घुटने टेके नजर आए.

Advertisement
एशेज: फिन की घातक गेंदबाजी से हार के कगार पर ऑस्ट्रेलिया

Admin

  • July 31, 2015 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बर्मिघम. इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी के आधार पर 145 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 168 रन पर सात विकेट चटका दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक पीटर नेविल 37 और मिशेल स्टार्क सात रन बनाकर नाबाद लौटे. पहली पारी में जहां एंडरसन (6/47) के कहर ने आस्ट्रेलिया को 136 रनों पर समेट दिया, वहीं दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन फिन (5/45) के आगे घुटने टेके नजर आए.

आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले, तीन विकेट पर 133 रन से आगे खेलने उतरा इंग्लैंड पहले दिन के स्कोर में नौ रन ही जोड़ सका था कि जॉनी बेयरस्टो (5) मिशेल जॉनसन की गेंद पर विकेट के पीछे नेविल को कैच थमा बैठे. दो गेंद बाद ही बेन स्टोक्स भी खाता खोले बगैर लौट गए.

जोस बटलर (9) रन तो ज्यादा नहीं बना सके, लेकिन 71 गेंदों की पारी में उन्होंने जोए रूट (63) के साथ छठे विकेट के लिए 40 रनों की अहम साझेदारी जरूर निभाई. मोइन अली (59) और स्टुअर्ट ब्रॉड (31) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 87 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड 250 का स्कोर पार कर सका.

Tags

Advertisement