क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेतन विवाद में कूदे पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, कह दी ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और बोर्ड के बीच चल रहे वेतन विवाद में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी कूद गए हैं

Advertisement
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेतन विवाद में कूदे पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, कह दी ये बड़ी बात

Admin

  • July 30, 2017 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और बोर्ड के बीच चल रहे वेतन विवाद में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी कूद गए हैं. क्लार्क ने कहा कि इस विवाद की वजह से खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच बढ़ रहे तनाव का खेल पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विवाद का असर मसला सुलझ जाने के बाद भी महीनों तक दिखाई पड़ेगा. 
 
क्लार्क का मानना है कि विवाद सुलझ जाने के बाद भी खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच संबंधों में खटास आ जाएगी. क्लार्क ने कहा कि, मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि इस विवाद का क्रिकेट पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. ये ऐसी परेशानी नहीं जिससे केवल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही प्रभावित होंगे बल्कि इसका असर क्रिकेट फैंस भी पड़ेगा. 
 
 
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच विवाद को लेकर लगभग 230 खिलाड़ी अनुबंध नहीं होने की वजह से बेरोजगार हो गए  हैं. बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच अनुबंध इसी साल जून के आखिर में खत्म हो गया था.
 
इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सुदरलैंड ने पिछले सप्ताह कहा कि यदि अगले कुछ दिनों में दोनों पक्षों के बीच समाधान पर राजी नहीं होते तो बोर्ड समाधान के लिए इंडस्ट्रियल अंपायर की मदद लेगा. 

Tags

Advertisement