नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुश्किल में फंस सकते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले में उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल धोनी के खिलाफ विकास अरोरा नाम के एक शख्स ने केस दायर किया है.
स्पोर्ट्स वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का 33 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले अरोरा ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक धोनी सिर्फ उनकी ही कंपनी के जीम व स्पोर्ट्स से जुड़े सामान के विज्ञापन कर सकते थे. लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को तोड़ते हुए दूसरी कंपनी फिट-7 के लिए विज्ञापन किया है.
इसी बात से विकास काफी हद तक नाराज़ थे और उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना ही सही समझा. अरोरा का कहना था की धोनी एसडब्ल्यूपीएल व फिट-7 कम्पनी का विज्ञापन कर गलत कर रहे है और उन्हें ऐसा करने से रोका जाना चाहिए. इसी मामले पर एसडब्ल्यूपीएल की तरफ से कहा गया की दायर की गयी याचिका गलत मकसद से लगाई गयी है.