Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पहले टी-20 में पाक ने श्रीलंका को 29 रनों से धोया

पहले टी-20 में पाक ने श्रीलंका को 29 रनों से धोया

कोलंबो. पाकिस्तान ने पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में श्रीलंका को 29 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान से मिले 176 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. श्रीलंका के तीन अहम विकेट चटकाने वाले सोहेल तनवीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
  • July 31, 2015 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोलंबो. पाकिस्तान ने पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में श्रीलंका को 29 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान से मिले 176 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. श्रीलंका के तीन अहम विकेट चटकाने वाले सोहेल तनवीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पाक के लिए सोहेल तनवीर के अलावा जबकि अनवर अली ने दो विकेट मिले. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शोएब मलिक (नाबाद 46) और उमर अकमल (46) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 81 रनों की तेज साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 175 रन बनाए.  अब दोनों टीमें शनिवार को इसी मैदान पर श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच खेलेंगी. 

Tags

Advertisement