Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली ने आज वो कर दिखाया जो मौजूदा वक्त में कोई खिलाड़ी ना कर सका

विराट कोहली ने आज वो कर दिखाया जो मौजूदा वक्त में कोई खिलाड़ी ना कर सका

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 304 से जीत दर्ज की है. इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली शतक लगाकर एक नए मुकाम पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
  • July 29, 2017 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गॉल: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 304 से जीत दर्ज की है. इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली शतक लगाकर एक नए मुकाम पर पहुंच गए हैं.
 
पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 3 रन बनाकर आउट होने वाले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में अपने बल्ले से रनों की बरसात कर दी. दूसरी पारी में शतक ठोकते हुए कोहली ने 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक भी जड़ दिया. विदेशी धरती पर यह उनका 10वां शतक है. साथ ही बतौर कप्तान भी कोहली का ये 10वां शतक है. 
 
बल्लेबाजी औसत
अपने शतक के साथ ही विराट कोहली एक नए मुकाम पर पहुंच गए हैं. इस शतकीय पारी के बदौलत कोहली की टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी औसत और बेहतर हो गई है. टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत 50.03 की हो गई है. वहीं वनडे क्रिकेट में 54.68 और टी20 इंटरनेशनल में कोहली का औसत 53 का है. इसके साथ ही मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा का बल्लेबाजी औसत है.
 
 
बता दें कि इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 600 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंका अपनी पहली पारी में 291 रनों पर ही सिमट गई. जिससे टीम इंडिया को 309 रनों की बढ़त भी मिल गई.
 
 
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जिसके बाद 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन ही 245 रनों पर घुटने टेक दिए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 अगस्त से कॉलंबो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Tags

Advertisement