Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvSL: श्रीलंका ने टेके घुटने, पहले टेस्ट पर चौथे दिन ही टीम इंडिया का कब्जा

INDvSL: श्रीलंका ने टेके घुटने, पहले टेस्ट पर चौथे दिन ही टीम इंडिया का कब्जा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 304 से जीत दर्ज की है.

Advertisement
  • July 29, 2017 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गॉल: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 304 से जीत दर्ज की है.
 
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 550 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंकाई टीम 245 रन पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने ही सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेलनें में कामयाब हो पाए.
 
गेंदबाजों की अहम भूमिका
वहीं पहली पारी की तरह ही इस बार भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया के दोनों स्पिनर अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटककर जीत में अहम भूमिका अदा की. इसके अलावा शमी और उमेश ने 1-1 विकेट हासिल किया.
 
 
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 600 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंका अपनी पहली पारी में 291 रनों पर ही सिमट गई. जिससे टीम इंडिया को 309 रनों की बढ़त भी मिल गई.
 
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जिसके बाद 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन ही 245 रनों पर घुटने टेक दिए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 अगस्त से कॉलंबो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Tags

Advertisement