कोहली का शतक पूरा होते ही भारतीय पारी 240 रन पर घोषित, श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य

गाले : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट पर भारतीय टीम ने अपना शिकंजा और भी कड़ा कर लिया है. पहली पारी में श्रीलंका पर 309 रनों की बढ़त पाने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के 240 रन बनाकर घोषित कर […]

Advertisement
कोहली का शतक पूरा होते ही भारतीय पारी 240 रन पर घोषित, श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य

Admin

  • July 29, 2017 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट पर भारतीय टीम ने अपना शिकंजा और भी कड़ा कर लिया है. पहली पारी में श्रीलंका पर 309 रनों की बढ़त पाने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के 240 रन बनाकर घोषित कर दी है. इस तरह से टीम इंडिया ने श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य गाले टेस्ट मैच को जीतने के लिए दिया है.
 
भारत की दूसरी पारी का मुख्य आकर्षण कप्तान विराट कोहली का शानदार शतक रहा. कोहली मे 136 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 103 रन रनाए. कोहली के अलावा ओपनर अभिनव मुकुंद ने शानदार 81 रन, धवन 14, पुजारा 15 और रहाणे ने 23 रनों का योगदान किया.
 
 
इससे पहले भारतीय टीम के 600 रनों के जबाव में श्रीलंका का टीम मात्र 291 रनों पर सिमट गई थी. इस प्रकार पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 309 रनों की बढ़त मिली थी. श्रीलंका के खिलाफ जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, उन्होंने 3 विकेट झटके थे. जडेजा के अलावा शमी ने 2 और अश्विन, पांड्या और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला था.
 
वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसमें ओपनर शिखर धवन ने शानदार 190 और पुजारा ने 153 रनों का योगदान किया था. श्रीलंका की ओर से नुआन प्रदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने भारतीय टीम के 6 विकेट झटके थे.

Tags

Advertisement