Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अश्विन की फिरकी का चला जादू, तोड़ डाला 36 साल पुराना रिकॉर्ड

अश्विन की फिरकी का चला जादू, तोड़ डाला 36 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अश्विन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर 50 टेस्ट मैच में सर्वाधिक 275 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं

Advertisement
  • July 27, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अश्विन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर 50 टेस्ट मैच में सर्वाधिक 275 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में हासिल की है.
 
इसे पहले तक लिली ने 50 टेस्ट मैच में सर्वाधिक 262 विकेट लिए थे. 275 का आंकड़ा छुने वालों में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन नाम है. स्टेन ने 50 टेस्ट में 260 विकेट झटके थे. चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही एनल डोनाल्ड का नाम है. डोनाल्ड ने 50 टेस्ट मैच में 251 विकेट लिए थे जबकि पांचवे नंबर पर श्रीलंका के पूर्र स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है. मुरलीधरन के नाम 50 टेस्ट मैच में 245 विकेट झटके थे.
 
 
इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं अश्विन
वही टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करे तो रविचंद्रन अश्विन का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर आता है. सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के Clarrie Grimmett पहले स्थान पर हैं. Clarrie Grimmett ने 200 विकेट का आंकड़ा 36 टेस्ट मैच में ही छु लिया था.
 
जबकि अश्विन ने 200 विकेट का आंकड़ा 37 मैचों में हासिल किया था. सूची में तीसरे नंबर पर लिली का नाम है जिन्होंने 38 टेस्ट मैच में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ था. पाकिस्तान के गेंदबाज वकार यूनीस भी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भी 38 मैच में इस आंकड़े को छुआ था. 

Tags

Advertisement