नई दिल्ली: हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करने वाले वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के कोच तो नहीं बन पाए लेकिन अब उनको नई जिम्मेदारी जरूर मिल गई है. सहवाग को उस कमेटी का हिस्सा बनाया गया जो इस साल के खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेगी. वहीं 12 सदस्यीय इस समिति के जस्टिस (सेवानिवृत) सीके ठक्कर अध्यक्ष होंगे.
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने साल 2017 के खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करने के लिए समिति का ऐलान कर दिया है. इस समिति में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज एथलीट पीटी उषा को जगह मिली है. इस समिति के जरिए उन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड से इस साल सम्मानित किए जाएंगे.
3 अगस्त को बैठक
वीरेंद्र सहवाग और पीटी उषा के साथ ही बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को द्रोणाचार्य और ध्यान चंद पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन करने वाली समिति का हिस्सा बनाया गया है. इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की 3 अगस्त को बैठक होगी.
सदस्य
समिति के दूसरे सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), लता माधवी (पैरा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), एमआर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) भी शामिल हैं.
बता दें कि हर साल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर चुनिंदा खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से नवाजा जाता है. राष्ट्रपति खिलाड़ियों को ये पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं.