Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाल, दूसरे दिन श्रीलंका के झटके 5 विकेट

INDvsSL: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाल, दूसरे दिन श्रीलंका के झटके 5 विकेट

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन श्रीलंका की आधी टीम पैवेलियन वापस लौट चुकी है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं.

Advertisement
  • July 27, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले: श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन श्रीलंका की आधी टीम पैवेलियन वापस लौट चुकी है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं.
 
इससे पहले दूसरे दिन 399 रनों के स्कोर से आगे खेलने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 600 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को राहत की सांस तक नहीं लेने दी और विकेट चटकाते गए.
 
टीम इंडिया ने डी करुणारतने के रूप में पहली सफलता 7 रनों पर ही हासिल कर ली. उमेश यादव ने करुणारतने को 2 रनों के स्कोर पर ही चलता किया. इसके बाद 68 रनों के स्कोर पर शमी ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को 2 और सफलता दिला दी. दूसरे विकेट को रूप में डी गुनाथिलका (16) और तीसरे विकेट के रूप में के मेंडिस को बिना खाता खोले ही चलता किया. शमी की गेंद पर इन दोनों खिलाड़ियों को धवन ने कैच आउट किया.
 
 
इसके बाद 125 रनों के स्कोर पर थरंगा (64) को रन आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता भी हासिल हो गई. इसके बाद 143 रनों के स्कोर पर एन डिकवेल (8) को अश्विन ने मुकुंद ने कैच आउट कराकर टीम को पांचवी सफलता भी दिला दी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की ओर से ए मैथ्यूज (54) और परेरा (6) क्रीज पर मौजूद है. फिलहाल श्रीलंका भारत से 446 रनों से पीछे है.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, ऋद्धिमन साहा, रविंद्र जडेजा, मौ. शमी और उमेश यादव.   
 
श्रीलंका- डब्लू यू थरंगा, डी करुणारतने, के मेंडिस, डी गुनाथिलका, ए मैथ्यूज, ए गुणरत्ने, एन डिकवेल, एमडीके परेरा, आर हेराथ, एन प्रदीप और एल कुमार.

Tags

Advertisement