महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर रेलवे ने की धनवर्षा, 1.30 करोड़ के इनाम का एलान

महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के 10 खिलाड़ियों को भारतीय रेलवे 1.36 करोड़ रुपए के नगद पुरस्कार देने का एलान किया है

Advertisement
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर रेलवे ने की धनवर्षा, 1.30 करोड़ के इनाम का एलान

Admin

  • July 27, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों को भारतीय रेलवे 1.36 करोड़ रुपए के नगद पुरस्कार देने का एलान किया है. इसके साथ रेलवे ने भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज और सेमिफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार 171 रनों की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने रेलवे में गजेटेड ऑफिसर की नौकरी देने की घोषणा भी की है. 
 
बता दे कि भारतीय महिला क्रिकटे टीम ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. विश्व कप के लीग मैच में भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को धूल चटाने में कामयाब रही है.
 
 
विश्व कप के दूसरे सेमिफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. इसी मैच में भारत की हरफमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 171 रनों की पारी खेली थीं. हालांकि भारत को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 9 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया. 

Tags

Advertisement