Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVSL: 600 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी

IndVSL: 600 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी

गाले : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 600 रन पर आउट हो गई है. भारतीय पारी का आकर्षण शिखर धवन की 190 रन और चेतेश्वर पुजारा के 153 रन रहे. पारी के अंत में पहला टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या, मौ शमी और […]

Advertisement
  • July 27, 2017 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 600 रन पर आउट हो गई है. भारतीय पारी का आकर्षण शिखर धवन की 190 रन और चेतेश्वर पुजारा के 153 रन रहे. पारी के अंत में पहला टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या, मौ शमी और उमेश यादव ने भी लंबे शॉट लगाए.
 
भारतीय पारी की बात करें तो शिखर धवन ने 190, मुकुंद ने 12, चेतेश्वर पुजारा ने 153, कप्तान कोहली ने 3, रहाणे ने 57, अश्विन ने 47, साहा ने 17, हार्दिक पांड्या ने 50, जडेजा ने 15, शमी ने 30 और उमेश यादव ने 11 रन का योगदान किया.
 
 
वहीं श्रीलंका के लिए नुआन प्रदीप 31 ओवरों में 132 रन देकर 6 विकेट लिये, वो लंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे. नुआन के अलावा लाहिरु कुमारा ने 131 रन देकर 3 और स्पिनर रंगना हेराथ ने 159 रन देकर एक विकेट लिया.

Tags

Advertisement