INDvsSL: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 399 रन

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना लिए हैं.

Advertisement
INDvsSL: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 399 रन

Admin

  • July 26, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले: श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना लिए हैं.
 
पहले दिन टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने ओपनिंग की. हालांकि टीम इंडिया को जल्द ही पहला झटका लग गया. 27 रनों के स्कोर पर मुकुंद (12) चलते बने. इसके बाद शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर टीम की कमान संभाली.
 
दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी के बूते टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की शानदार साझेदारी की. 280 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन का विकेट गिरा. धवन दोहरे शतक से भी चूक गए. 168 गेंदों में खेली गई अपनी पारी में धवन ने 31 चौकों की मदद से 190 रनों की पारी खेली.
 
इसके बाद कप्तान विराट कोहली बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और 286 रनों के स्कोर पर 3 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में पैवेलियन लौट गए. वहीं पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक लगा दिया. खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (144) और अजिंक्य रहाणे (39) क्रीज पर बने हुए हैं.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, ऋद्धिमन साहा, रविंद्र जडेजा, मौ. शमी और उमेश यादव.   
 
श्रीलंका- डब्लू यू थरंगा, डी करुणारतने, के मेंडिस, डी गुनाथिलका, ए मैथ्यूज, ए गुणरत्ने, एन डिकवेल, एमडीके परेरा, आर हेराथ, एन प्रदीप और एल कुमार.

Tags

Advertisement