Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्व कप नहीं दिल जीतकर भारत लौटी महिला क्रिकेट टीम, एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत

विश्व कप नहीं दिल जीतकर भारत लौटी महिला क्रिकेट टीम, एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत

रविवार को इंग्लैंड के साथ खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया भले ही ट्रॉफी ना जीत पाई हो, लेकिन टीम ने सभी देशवासियों का दिल जरूर जीत लिया है. विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन के जरिए सभी भारतवासियों के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है.

Advertisement
  • July 26, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : रविवार को इंग्लैंड के साथ खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया भले ही ट्रॉफी ना जीत पाई हो, लेकिन टीम ने सभी देशवासियों का दिल जरूर जीत लिया है. विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन के जरिए सभी भारतवासियों के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है.
 
यही कारण है कि जब टीम इंग्लैंड से जब भारत लौटी तो मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को सभी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए लोगों की खासी भीड़ इकट्ठा हुई थी. ना केवल बीसीसीआई की तरफ से तमाम लोग मौजूद थे बल्कि पब्लिक भी काफी थी. 
 
एयरपोर्ट पर बाहर आते ही सभी महिला क्रिकेटर्स का भव्य स्वागत किया गया. सभी को टीका लगाया गया, गले में फूलों का हार पहनाया गया. अपने स्वागत को देखकर सभी महिला खिलाड़ी काफी खुश हुईं. विश्व कप में रनर्स अप होकर लौटी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया गया है.
 
बता दें कि रविवार को भारतीय क्रिकेट में सुनहरा पन्ना जुड़ते-जुड़ते रह गया. जो काम पिछले 39 साल में नहीं हुआ था, वह रविवार को होने के करीब था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने 28 रन में सात विकेट खो दिया और भारत फाइनल में 9 रन से हार गया. 
 

Tags

Advertisement