मुंबई: घाटकोपर में चार मंजिल बिल्डिंग गिरने के मामले में शिवसेना नेता सुनील शितप को पुलिस ने हिरासत में ले उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 304(2), 336, 338 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. सुनील पर आरोप है कि ग्राउंड फ्लोर पर गलत तरीके से अवैध निर्माण का कार्य करा रहे थे, जिसके कारण ही बिल्डिंग गिरी है.
बता दें कि बिल्डिंग गिरने के बाद उसमें दबने से 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 लोग जख्मी हैं जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि 4 लोग अभी भी मलबे में फंसे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मलबे में दबने वालों में एक तीन माह का बच्चा भी शामिल था.
इस बिल्डिंग को BMC द्वारा छह महीने पहले ही खाली करने का नोटिस दिया गया था. राज्य के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने BMC को आदेश दिए की मुंबई के सभी जर्जर बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट जल्द से जल्द किए जाए.