दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों का कोई जवाब नहीं है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले धोनी ने मैदान पर ताबड़तोड़ तीन गेंद में 3 छक्के मारकर लोगों के जेहन में अपनी पुरानी यादें ताजा कर दी है.
चेन्नई: दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों का कोई जवाब नहीं है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले धोनी ने मैदान पर ताबड़तोड़ तीन गेंद में 3 छक्के मारकर लोगों के जेहन में अपनी पुरानी यादें ताजा कर दी है.
दरअसल धोनी ने छक्का किसी मैच में नहीं बल्कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ओपनिंग समारोह में टीएनपीएल में लगाए. तीन छक्के मारते हुए जो वीडियो शेयर किया गया है उनमें देख सकते हैं कि कैसे धोनी ने एक के बाद एक लगातार तीन गगनचुंबी छक्के जड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट, इन खिलाड़ियों पर होगा टीम इंडिया की जीत का दारोमदार
हालांकि इसमें धोनी के सामने कोई बॉलर बॉलिंग नहीं कर रहा था बल्कि मशीन से ही गेंदबाजी की जा रही थी. उसके बाद भी धोनी ने अपने पुराने स्टाइल में ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजते दिखे. बड़ी बात की छक्का मारने के बाद धोनी काफी खुश नजर आ रहे थे. ओपनिंग समारोह में पहुंचे धोनी ने पीली जर्सी पहन रखी थी.
इसी तरह अगर धोनी का बल्ले चलता रहा तो श्रीलंका दौरे पर धोनी धमाल मचा सकते हैं. बता दें कि 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक भारत मेजबान श्रीलंका के साथ 5 वनडे मैच खेलेगा. जबकि 6 सितंबर को एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा.
The weather forecast didn’t predict this, but it was raining 6⃣s from @msdhoni‘s bat ahead of the #TNPL action! Watch LIVE on Star network! pic.twitter.com/ZvCcTZTp4l
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 22, 2017