डेल स्टेन ने रचा इतिहास, टेस्ट में 400 टेस्ट विकेट पूरे

मीरपुर. तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन के टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए हैं. 32 साल के स्टेन चार सौ विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए जबकि शॉन पोलॉक के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरी अफ्रीकी है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर तमीम इकबाल का विकेट झटकने के साथ ही उन्होंने यह कारनामा किया. 

Advertisement
डेल स्टेन ने रचा इतिहास, टेस्ट में 400 टेस्ट विकेट पूरे

Admin

  • July 30, 2015 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मीरपुर. तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन के टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए हैं. 32 साल के स्टेन चार सौ विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए जबकि शॉन पोलॉक के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरी अफ्रीकी है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर तमीम इकबाल का विकेट झटकने के साथ ही उन्होंने यह कारनामा किया. 

साथ ही, स्टेन ने अपने 80वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस नए कीर्तिमान के साथ तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने सर रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली. हालांकि सबसे कम टेस्ट में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 72 टेस्टों में 400 विकेट पूरे किए थे. दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है और उनके नाम 800 विकेट दर्ज हैं. 

Tags

Advertisement