गाले: भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. टीम इंडिया श्रीलंका दौरा में अपना पहला टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
रवि शास्त्री इस दौरे से ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद की कमान संभालेंगे. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका को इस दौरे पर धूल चटाने के लिए जी जान से खेलेगी. टीम पर गौर किया जाए तो भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है. हालांकि वायरल बुखार के कारण केएल राहुल पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. इसके अलावा टीम इंडिया में शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम को एक मजबूत शुरुआत देने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
इसके अलावा टीम के पास रोहित शर्मा, अभिनव मुकुंद, कप्तान विराट कोहली के साथ ही रिद्धिमान साहा भी संभलकर रन बरसाने में माहिर हैं. गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा, आर अश्विन जैसे स्पिनर विरोधी खेमे की नाक में दम करने के लिए काफी है. वहीं चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव भी अपनी गेंदबाजी से दमखम दिखा सकते हैं.
तेज गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा अपनी धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका को पस्त करने का माद्दा भी रखते हैं. इसके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का इस मैच के जरिए टेस्ट करियर में पदार्पण हो सकता है. हालांकि पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों का ऐलान टॉस के वक्त ही होगा. बता दें कि इस दौरे में टीम इंडिया 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 T20 मुकाबला खेलेगी.
टीम इंडिया-
विराट कोहली (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव.