गाले: भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लग चुका है.
कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले जानकारी देते हुए बताया कि गाले टेस्ट से केएल राहुल वायरल बुखार के कारण बाहर हो गए हैं. केएल दुर्भाग्यशाली रहे जो कि उन्हें फ्लू हो गया है. हालांकि बुखार ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन वो पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. कोहली ने कहा कि राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बड़ा मौका मिलेगा.
ओपनिंग को लेकर कोहली ने कहा कि राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करेंगे. रोहित ने कभी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग नहीं की है और ना ही टीम में फिलहाल ऐसा कोई प्रयोग किया जाएगा. टीम में और भी स्पेशलिस्ट ओपनर हैं जो पारी की शुरुआत करेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरा में अपना पहला टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. ये मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस दौरे में टीम इंडिया 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 T20 मुकाबला खेलेगी.