लंदन: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज को आईसीसी पैनल ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आईसीसी पैनल ने ये फैसला महिल विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर लिया है. आईसीसी ने सोमवार को 12 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें सेमिफाइनल में 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है.
इस टीम में भारत की तीन, इंग्लैंड की पांच, दक्षिण अफ्रीका की तीन और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी का नाम शामिल है. बता दें कि महिला विश्व कप में मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम का नेतृत्व तो किया ही साथ में 407 रन भी बनाईं. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.
हालांकि रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने मैच को 9 रनों से जीत लिया. मिताली ने टूर्नामेंट के दौरान ही वनडे में 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज भी बनीं. जिसके बाद उन्हें दूसरी बार विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना गया है.
आईसीसी विश्वकप टीम:
भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा.
इंग्लैंड: तमसिन बीमोंट, सारा टेलर, एलेक्स हार्टले, नैताली साइवर, अन्या श्रु\बसोले.
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट, मैरिजेन कैप, डैन वैन निकर.
ऑस्ट्रेलिया: एलिस पेरी.