नई दिल्ली: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन और पूर्व सचिव निरंजन शाह को 26 जुलाई को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
कोर्ट ने सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिशन को कहा है कि केवल एसोशिएशन का सदस्य ही बैठक में हिस्सा ले सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मीटिंग में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की चर्चा होगी. दरअसल एन श्रीनिवास को तमिलनाडु स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का नॉमिनी बनाया गया था जिसके आधार पर वो पिछली बैठक में शामिल हो गए थे.
उनकी बैठक में शामिल होने पर क्रिकेट प्रशासक समिति ने आपत्ति जताई थी. कोर्ट ने कहा कि राज्य संघों का उन अधिकारियों का एसीजीएम के लिए भेजने जो कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक योग्य नहीं हैं, इस मामले पर वह विचार करेगी. अदालत ने सीओए में रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमए के इस्तीफा के बाद रिक्त पदों के लिए अगली सुनवाई 18 अगस्त की तारीख निर्धारित की है.