Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WWC17Final: भारत मैच भले ही हार गया हो लेकिन इस गेंदबाज ने जीत लिया सबका दिल

WWC17Final: भारत मैच भले ही हार गया हो लेकिन इस गेंदबाज ने जीत लिया सबका दिल

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारत ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है.

Advertisement
  • July 23, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन: आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारत ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है. खासकर झूलन गोस्वामी की गेंदबाजी तो इंग्लैंड की टीम को आजीवन याद रहेगी. झूलन ने 10 ओवर के स्पैल में महज 23 रन देकर 3 विकेट झटकर इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी थी.

झूलन के इन तीन विकेट में से दो उन बल्लेबाजों को आउट किया जो बहुत ही अच्छे लय थे. इनमें से एक थीं सारा टेलर जिन्होंने45 रन बनाए और एक थीं लताली स्किवर जो 51 रन बनाकर इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहीं. वर्ल्ड कप के बाकी मुकाबलों की बात करें तो गोस्वामी ने लीग मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार

कुल 5 विकेट ही लिए थे. जबकि सेमिफाइनल और फाइनल में ही गोस्वामी ने 5 विकेट डाले. इन तीन विकटों के साथ ही झूलन ने महिला वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब दूसरे स्थान पर आ गईं हैं. झूलन ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 59 विकेट हो गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की एल थालेकर को पीछे  छोड़ दिया है. थालेकर के नाम 58 विकेट हैं. 

Tags

Advertisement