WWC17Final: झूलन ने जगाई उम्मीद, इंग्लैंड ने दिया भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

झूलन गोस्वामी की अगुवाई में गेंदबाज़ी आक्रमण ने भारत के महिला वर्ल्ड चैम्पियन बनने की उम्मीदें जगा दीं. हालांकि मंज़िल अभी दूर है लेकिन इतिहास रचने की उम्मीद इस समय करोड़ो भारतीय खेल प्रेमी कर रहे हैं

Advertisement
WWC17Final: झूलन ने जगाई उम्मीद, इंग्लैंड ने दिया भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

Admin

  • July 23, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन: झूलन गोस्वामी की अगुवाई में गेंदबाज़ी आक्रमण ने भारत के महिला वर्ल्ड चैम्पियन बनने की उम्मीदें जगा दीं. हालांकि मंज़िल अभी दूर है लेकिन इतिहास रचने की उम्मीद इस समय करोड़ो भारतीय खेल प्रेमी कर रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस फाइनल मुक़ाबले में 229 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है.

बचके रहना हालांकि 2005 के वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 215 रनों पर रोक दिया था लेकिन इसके जवाब में तब भारतीय टीम केवल 117 रन पर लुढ़क गई थी. मगर इस बार भारतीय खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज को देखकर ऐसा लगता है कि वह इस बार इतिहास ज़रूर रचेंगी. 83 रन की पार्टनरशिप झूलन ने दिखा दिया कि वह बड़े मैच की खिलाड़ी हैं. उनका अहम मुक़ाबले में लम्बा अनुभव काम आया.

ये भी पढ़ें- WWC17Final: भारत को लंबी साझेदारी की दरकार, कप्तान मिताली आउट

उनके हाई आर्म एक्शन से गेंद आगे डालने की प्रवृति कारगर रही. गेंद रिलीज़ करने के लिए कलाई का अच्छा इस्तेमाल उनके लिए अचूक हथियार साबित हुआ. पहला स्पेल बेहद किफायती करने के बाद दूसरे स्पेल में उनकी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाई दिया. उन्होंने न सिर्फ सारा टेलर और स्काइवर की खतरनाक बनती पार्टनरशिप को तोड़कर भारत को बड़ी राहत दिलाई बल्कि इन दोनों के अलावा उन्होंने विल्सन को पहली ही गेंद पर आउट करके इंग्लैंड पर दबाव बना दिया. टेलर और स्काइवर ने चौथे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप 99 गेंदों पर पूरी की.

उनके अलावा पूनम यादव ने दो विकेट चटकाने के साथ रन गति पर भी अंकुश लगा दिया. जल्दी-जल्दी गिरे विकेट शुरुआती ओवरों में शिखा पांडे जब काफी महंगी साबित हो रही थीं, उस समय पहले विकेट के लिए विनफील्ड और बेमोंट के बीच 47 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने 30 गेंदों पर 16 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. यही हाल टेलर और स्काइवर की अच्छी पार्टनरशिप के बाद देखने को मिला जब भारत ने 27 गेंदों के अंतराल में 18 रन में तीन विकेट गंवा दिये.

ये भी पढ़ें- WWC17Final: टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए पीएम ने किए 11 ट्वीट, इस खिलाड़ी को बताया कैप्टन कूल

बाद के ओवरों में ब्रंट और गन ने स्कोरगति को आगे बढ़ाया और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर पर खड़ा कर दिया. इस पारी के बाद झूलन गोस्वामी ने कहा कि पहले दो मैचों में वह सही जगह पर गेंद नहीं कर पा रही थीं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने लय पकड़ी और उसके बाद उनकी लय सुधरती चली गई. उन्होंने कहा कि इस मैच को जीतने के लिए उन्हें पूरे 50 ओवर खेलने होंगे.

Tags

Advertisement