Ind vs Eng: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड के 229 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8 गेंद शेष रहते ही 219 रन पर ऑल आउट हो गई

Advertisement
Ind vs Eng: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार

Admin

  • July 23, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड के 229 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8 गेंद शेष रहते ही 219 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से पुनम राउत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली. जबकि हरमनप्रीत कौर ने भी 51 रनों की पारी खेली, लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाजी ने सब पर पानी फेर दिया.
 
भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. मंधाना बिना खाता खोले आन्या श्रबसोले की  गेंद पर अपना विकेट गवां बैठीं. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान मिताली राज ने 31 गेंद में 17 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गईं.  भारत को पहले विकेट के रूप में  इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना सकी. इंग्लैंड की ओर से नेटली ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली.
 
 
झुलन गोस्वामी ने झटके तीन विकेट
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करे तो झूलन गोस्वामी सबसे सफल गेंदबाज रही. गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को 1 और पुनम यादव को 2 विकेट मिले. 
 
इंडिया प्लेइंग इलेवन:
स्मृति मंधाना, पुनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा,झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव. 
 
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:
लॉरेन विनफील्ड, टैमी बेअमोंट, सारा टेलर, हीथर नाइट (कप्तान), नेटली सावेवर, फ्रन विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गुन, लॉरा मार्श, आन्या श्रबसोले, एलेक्स हार्टले. 
 
 

Tags

Advertisement