नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरी ओर देशभर से टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से पूरी टीम का बधाई दी. पीएम ने एक-एक कर पूरे खिलाडियों को अलग-अलग शुभकामनाएं संदेश दिए.
पीएम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा आज महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेगी, देश के 125 करोड़ लोगों के साथ मैं भी महिला टीम को बधाई देता हूं. जबकि पीएम का दूसरा ट्वीट कप्तान मिताली राज के लिए था, पीएम ने मिताली राज को बाधई देते हुए लिखा, मिताली राज टीम की लगातार अगुवाई कर रही हैं, खेल के प्रति उनका कूल रवैया पूरी टीम के लिए मददगार होगा. इसी तरह से पीएम मोदी ने एक-एक कर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी के साथ-साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी. जबकि बीसीआई टीवी पर एक वीडियो जारी कर महिला क्रिकेट टीम को पूरे पुरुष टीम की तरफ से शुभकामना संदेश दिया गया है.