लंदन: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से नेटली ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड बल्लेबाजों की बात करे तो का पहला विकेट 12वें ओवर में लॉरेन विनफील्ड के रूप में गिरा. ओपनिंग करने आए विनफील्ड ने 35 गेंद में 24 रन की पारी खेली. इंग्लैंड को दूसरा झटका जल्दी लग गया. दूसरे नंबर की बल्लेबाज टैमी बेअमोंट 23 रन के स्कोर पर चलता बनी. बेअमोंट ने 37 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके भी जड़े. इंग्लैंड को तीसरा झटका हीथर के रूप में लगा, 17वें ओवर की पहली गेंद पर हीथर को पुनम राउत ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया.
इंग्लैंड का चौथा विकेट सारा टेलर के रूप में गिरा. सारा ने 62 गेंद में 45 रन की पारी खेलकर झुलन गोस्वामी के हाथों आउट करार दी गईं. इसके बाद पांवचे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं नेटली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली. नेटली ने 68 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके भी जड़े.
झुलन गोस्वामी को मिले तीन विकेट
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करे तो झूलन गोस्वामी सबसे सफल गेंदबाज रही. गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को 1 और पुनम यादव को 2 विकेट मिले.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:
लॉरेन विनफील्ड, टैमी बेअमोंट, सारा टेलर, हीथर नाइट (कप्तान), नेटली सावेवर, फ्रन विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गुन, लॉरा मार्श, आन्या श्रबसोले, एलेक्स हार्टले.
इंडिया टीम प्लेइंग इलेवन:
स्मृति मंधाना, पुनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.