Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Womens World Cup 2017: फाइनल में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

ICC Womens World Cup 2017: फाइनल में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आज खेले जाने वाले 11वें आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीततक पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
  • July 23, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आज खेले जाने वाले 11वें आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीततक पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज भारतीय कप्तान मिताली राज के पास पूर्व भारतीय पुरुष टीम के कप्तान कपिलदेव के बाद इस मैदान पर तिरंगा लहराने का सुनहरा मौका है. 
 
बता दें कि दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल की टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसी संभावना है कि दूसरी पारी के दौरान बारिश हो सकती है. आज एक बार फिर क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर इतिहास दोहराया जाएगा.
 
 
वहीं सेमीफाइनल में 6 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों से हराया था.

Tags

Advertisement