Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Womens World Cup 2017: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेटर पूनम के पिता ने दी टीम को शुभकामनाएं

ICC Womens World Cup 2017: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेटर पूनम के पिता ने दी टीम को शुभकामनाएं

आज मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मुकाबले के लिए उतरेगी. क्रिकेटर पूनम राउत के पिता ने आज के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी बेटी सहित पूरी महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
  • July 23, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मुकाबले के लिए उतरेगी. क्रिकेटर पूनम राउत के पिता ने आज के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी बेटी सहित पूरी महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
 
मैच शुरू होने से पहले पूनम के पिता ने भगवान से प्रथना की साथ ही पूनम राउत के घर पर सेलिब्रेशन की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.
 
पूरा देश इस वक्त महिला टीम के साथ खड़ा है, इस बीच खिलाड़ियों के परिवार वाले माता-पिता भी बेहद खुश हैं और दुआ कर रहे हैं की भारतीय महिला टीम इंडिया वर्ल्ड कप लेकर ही भारत लौटे. पूनम राउत एक साधारण परिवार से आती हैं उनके पिताजी एक ड्राइवर हैं और उसी से अपना और पूरे परिवार का ध्यान रखते हैं.
 
 
पूनम के पिताजी खुद एक बड़े क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन गरीबी और कई अन्य मजबूरियों के कारण वह नहीं बन सके लेकिन जब उन्होंने अपनी बेटी में ऐसा हुनर देखा तो बिना देर किए पूनम को क्रिकेट खेलने के लिए हर प्रयास करने लगे,हालांकि पूनम की मां ने शुरुआत में इसका विरोध भी किया,लेकिन पूनम के पापा ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी जिस वजह से आज उनकी बेटी देश का नाम रोशन कर रही है. 

Tags

Advertisement