कोलंबो: भारत और श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच खेला गया अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया है. कप्तान विराट कोहली समेत भारत के शीर्ष बल्लेबाजों ने श्रीलंक बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी किए. इस मैच में भारत ने नौ विकेट पर 312 रन बनाए.
शुक्रवार के स्कोर तीन विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया. जबकि मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे (40) और रोहित शर्मा (38) और शिखर धवन (41) रन बनाए.
शुक्रवार रात के नाबाद बल्लेबाज कोहली और रहाणे ने सुबह सिर्फ 8 ओवर तक बल्लेबाजी की. कोहली ने 78 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए जबकि रहाणे 58 गेंद खेलकर अपनी पारी में तीन चौके जड़े. रोहित और शिखर ने 80 रन की साझेदारी की और 16 ओवर खेलकर रिटायर हो गए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम ने 55.5 ओवर में 187 रन ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से दानुष्का गुणातिलका ने 74 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके.