Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वीरेंद्र सहवाग ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- जो छोरे नहीं कर पाए, वह छोरियों ने कर दिखाया

वीरेंद्र सहवाग ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- जो छोरे नहीं कर पाए, वह छोरियों ने कर दिखाया

ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया लगातार बधाई मिल रही है. इसी बाच भारत के पूर्व सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. साथ ही सहवार ने ये भी माना है कि टीम इंडिया विजयी पताका लहराकर ही वापस आएगी.

Advertisement
  • July 22, 2017 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया लगातार बधाई मिल रही है. इसी बाच भारत के पूर्व सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. साथ ही सहवार ने ये भी माना है कि टीम इंडिया विजयी पताका लहराकर ही वापस आएगी.
 
सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन चुके वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सहवाग हरियाणवी अंदाज में ही महिला टीम इंडिया को शुभकामना दे रहे हैं. 25 सेकेंड के वीडियो में सहवाग कहते हैं कि ‘छोरियों ने वह करके दिखाया है, जो हमारे छोरे भी नहीं कर पाए.’ 

इतना ही नहीं, सहवाग ने वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल को याद करते हुए कहा, ‘पुरुष टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी, लेकिन छोरियों ने इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टूर्नमेंट की बड़ी दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर बाहर किया है.’
 
 
 
इस वीडियो को देखकर लगता है कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार की कसक अभी भी सहवाग को है. अब देखना होगा कि भारतीय महिला टीम फाइनल का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं. 

Tags

Advertisement