Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फाइनल से पहले BCCI ने खोला खजाना, महिला टीम के हर खिलाड़ी को मिलेगा 50 लाख का इनाम

फाइनल से पहले BCCI ने खोला खजाना, महिला टीम के हर खिलाड़ी को मिलेगा 50 लाख का इनाम

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है

Advertisement
  • July 22, 2017 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को  भी 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. बता दें कि महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी रैंकिंग की टॉप की टीमों को धूल चटाते हुए विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर गई है.

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा जिसमें भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी. इससे पहले 20 जुलाई को महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया था.

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर ने खेली वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी

इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 245 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इस मैच में भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंद में 171 रनों की नावाद पारी खेली. 

भारत ने सेमीफाइनल तक खेले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की जबकि उसे 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लीग चरण में लगातार 4 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद 5वें और 6वें मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 115 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मात दी थी 

Tags

Advertisement