Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की टीम अब कबड्डी के मैदान पर दिखाएगी अपना दमखम

‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की टीम अब कबड्डी के मैदान पर दिखाएगी अपना दमखम

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब खेल के मैदान में कूद पड़े हैं. वो खुद खेल के मैदान में जलवा नहीं बिखेरेंगे, बल्कि अब उनकी टीम मैदान में दमखम दिखाएगी. जी हां, अक्षय कुमार ने प्रो कबड्डी लीग में अपनी टीम उतारने वाले हैं और उन्होंने अपनी टीम भी खरीद ली है.

Advertisement
  • July 22, 2017 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब खेल के मैदान में कूद पड़े हैं. वो खुद खेल के मैदान में जलवा नहीं बिखेरेंगे, बल्कि अब उनकी टीम मैदान में दमखम दिखाएगी. जी हां, अक्षय कुमार ने प्रो कबड्डी लीग में अपनी टीम उतारने वाले हैं और उन्होंने अपनी टीम भी खरीद ली है. 
 
अब प्रो कबड्डी लीग में अब अभिषेक बच्चन के साथ-साथ अक्षय कुमार की टीम भी कबड्डी खेलती नजर आएगी. बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं.
 
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ने बंगाल की टीम खरीदी है जिसका नाम बंगाल वॉरियर बताया जा रहा है. ऐसा पहली बार है कि फिल्मों की दुनिया में अपना परचम लहराने वाले अक्षय ने कबड्डी की टीम खरीदी है. 
 
पिछले कुछ समय से जिस तरह से देश में प्रो कबड्डी लीग का क्रेज बढ़ रहा है, उससे प्रभावित होकर बड़े स्टार्स भी अब कबड्डी टीम खरीदने लगे हैं. बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार वर्ल्ड कबड्डी में अपनी भागीदारी जता चुके हैं. 
 
बता दें कि अभी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के प्रमोशन में लगे हुए हैं. साथ ही इस फिल्म के अलावा वो और भी कई फिल्म में नजर आने वाले हैं. 
 
 

Tags

Advertisement