श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. 26 जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से बाहर हुए दिनेश चंदीमल

Advertisement
श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Admin

  • July 21, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. 26 जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल नहीं खेलेंगे. जानकारी के मुताबिक चांदीमल को निमोनिया होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
 
चांदीमल के पहले मैच से बाहर हो जाने के बाद रंगना हेराथ टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि उपुल थरंगा उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस साल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी हेराथ ने ही कप्तानी की थी. यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. 
 
 
चांदीमल के पहले मैच से बाहर होने के बाद अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वे दूसरे मैच में वापसी करेंगे या नहीं. श्रीलंका बोर्ड की ओर से भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं हुआ है. 
 
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकटे टीम 19 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी. 21 और 22 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद  26 जुलाई से कैंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 4 अगस्त से गॉल में और तीसरा मैच कोलंबो के एसएससी में  12  अगस्त से खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 24 अगस्त से 3 सीतंबर तक वनडे मैच खेलेगी.

Tags

Advertisement