डर्बी: वर्ल्ड के सेमिफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकटे टीम जीत से बस दो कदम दूर है. 282 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पर विजय पाने के लिए भारत को केवल 1 विकेट की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 ओवर 168 रन है.
शुरू से ही दबाव में दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ने सबको निराश कर दिया. दूसरे में ही टीम को पहला झटका लगा. उसके बाद एक-एक कर विकेट गिरते गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलीज विलानी ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की एतिहासिक पारी की बदौलत निर्धारित 42 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. हरमनप्रीत ने 116 गेंद में 171 रनों की पारी खेली जिसमें 21 चौके और 7 छक्के शामिल हैं.
भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेलते हुए नावाद 171 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत ने 116 गेंद में 21 चौके और 7 छक्कों की मदद से 171 रनों की पारी खेली. भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही ओवर में स्मृति मंधाना का बड़ा विकेट गिरने के बाद पुनम राउत और मिताली राज का बल्ला भी आज नहीं चला. पुनम ने 14 रन तो मिताली ने 36 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया टीम:
बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, मेग लैनिंग (कप्तान), एलीज विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एलिसा हैली, एलीसे पेरी, एशली गार्डनर, जेस जॉनसन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम.
भारतीय टीम:
स्मृति मंधाना, पुनम राउत, मिताली राज(कप्तान) हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झुलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.