नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री की सचिन तेंदुलकर को टीम का सलाहकार बनाने की मांग को खारिज कर दिया है. दरअसल शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकटे टीम का कंसल्टेंट बनाने की बात कही थी.
खबर है कि इस साल के अंत में शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को बतौर कंसल्टेंट टीम के साथ जोड़ा जा सकता है. हालांकि रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हे द्रविड़ के सलाहकार बनाने कोई आपत्ति नहीं है.
हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर नियुक्त हुए शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि राहुल द्रविड़ के आने से टीम को बहुत फायदा पहुंचेगा. शास्त्री ने कहा कि राहुल द्रविड़ इस बात का फैसला कर बीसीसीआई को बता दें कि वह किस प्रकार से टीम के लिए अपना वक्त निकालेंगे.
साथ ही शास्त्री ने यह भी कहा हम बीसीसीआई की जरूरतों के अनुसार सीनियर खिलाडियों को टीम के हित के लिए सलाहकार के रूप में वह ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित करते रहेंगे. बता दें कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने जहीर खान को गेंदबाजी के लिए सलाहकार के रूप में चुना था लेकिन बीसीसीआई ने भरत अरूण को गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया. शास्त्री ने कहा की अगर बीसीसीआई की जरूरतों के मुताबिक जहीर उपलब्ध रहे तो उन्हें भी आमंत्रित किया जा सकता है.