डर्बी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाला महिला वर्ल्डकप का दूसरा सेमिफाइनल मैच बारिश के कारण रूका हुआ है. टॉस होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी इसलिए अभी मैच का टॉस होना बाकी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल बारिश रूक गई है, ग्राउंड से कवर को हटाया जा रहा है.
आज का मैच जीतने वाली टीम 23 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के साथ मुकाबला होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों पर नजर डाले तो वर्तमान फॉर्म और पिछले रिकॉर्ड के आधार पर कंगारुओं का पलड़ा भारी है. लेकिन ऐसा नहीं कि भारत को प्रदर्शन खराब रहा है.
कप्तान मिताली राज की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैच में से 6 में जीत हासिल की है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
वर्ल्डकप के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. ग्राउंड के बीत करे तो डर्बी के काउंटी ग्राउंड भारत ने चार ग्रुप मैच खेले हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का मैच भी शामिल है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ये ग्राउंड पूरी तरह से नया है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां एक भी मैच नहीं खेला है.