नई दिल्ली : महिला विश्व कप 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ काउंटी ग्राउंड में होगा. भारत ने 2009 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को आक्रामक खेल की बदौलत उसे उसी के घर में दो बार हराया था.
मिताली राज की अगुआई वाली टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म करने का होगा. मेजबान इंग्लैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. भारत राउंड रॉबिन चरण में पांच जीत और दो हार के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया सात मैचों में छह जीतकर दूसरे स्थान पर रहा.
हालांकि भारत पर दबाव होगा क्योंकि राउंड रॉबिन स्टेज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम कभी भी उलटफेर करने में माहिर है. भारत की निगाहें पिछले मैच में रिकॉर्ड शतक लगाने वाली कप्तान मिताली और पूनम राउत पर ज्यादा होंगी.
भारत ने अपने चार ग्रुप मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ आर-पार का आखिरी मैच भी शामिल था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. वहीं अगर हेड टू हेड बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. 42 मैच अब तक दोनों टीमों ने खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 34 और भारत ने सिर्फ आठ जीते हैं.