SLvsZIM: टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने हासिल किया एशिया का सबसे बड़ा लक्ष्य

निरोशन डिकवेला और असेला गुणारत्ने की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने मैच के पांचवें दिन जिंबाब्वे को चार विकेट से हराकर जीत का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है

Advertisement
SLvsZIM: टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने हासिल किया एशिया का सबसे बड़ा लक्ष्य

Admin

  • July 18, 2017 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: निरोशन डिकवेला और असेला गुणारत्ने की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने मैच के पांचवें दिन जिंबाब्वे को चार विकेट से हराकर जीत का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. चौथी पारी में जिंबाब्वे ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा था. 
 
जिसके जवाब में श्रीलंका ने चौथे दिन के खेल समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 170 रन बना लिए थे. मैच के पांचवें और अंतिम दिन श्रीलंका को जीत के लिए 218 रन बनाने थे. मैच में गुणारत्ने के नाबाद 80 और डिकवेला 81 रनों के बीच छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत ही श्रीलंका ने इस एकमात्र मैच को जीतने में कामयाब रहा. 
 
 
बता दें कि इससे पहले श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था जब उसने 352 रन का लक्ष्य हासिल किया था. यह एशिया में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य और टेस्ट मैचों में पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले साल 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन चेज किए थे. 
 
इस मैच में जिंबाब्वे की गेंदबाजी की बात करे तो टीम के सभी बॉलरों ने निराश किया. ग्रीम क्रेमर ने 150 रन पर चार विकेट लेकर मैच में नौ विकेट पूरे किये. सीन विलियम्स को 146 रन पर दो विकेट मिले.

Tags

Advertisement