Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पिता के सपने को पूरा करने के लिए अब इस विभाग में नौकरी केरेंगे उमेश यादव

पिता के सपने को पूरा करने के लिए अब इस विभाग में नौकरी केरेंगे उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को सरकारी नौकरी मिल गई है. उमेश यादव के पिता तिलक यादव भी यही चाहते थे कि उनका बेटा सरकारी नौकरी करे

Advertisement
  • July 18, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को सरकारी नौकरी मिल गई है. उमेश यादव अब नागपुर के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में अपनी सेवा देंगे.
 
उमेश यादव के पिता तिलक यादव भी यही चाहते थे कि उनका बेटा सरकारी नौकरी करे. लगभग दस पहले उमेश ने पिता की बात को मानते हुए पुलिस डिपार्टमेंट में कॉन्सटेबल पद की परीक्षा दी थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन अब उमेश को उससे अच्छी नौकरी मिल गई है. 17 जुलाई को उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर पद का कार्यभार संभाल लिया है. 
 
 
बता दें कि उमेश यादव को ये जॉब स्पोर्ट्स कोटे के तहत मिली है. उमेश को ये नौकरी मई 2017 में ही मिल गई थी लेकिन इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण वो इसे ज्वाइन नहीं कर पाए थे. लेकिन अब वो श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले ही ज्वानिंग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली. 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उमेश को पहली बार 2008 में विदर्भ कैंप में बुलाया गया था तब उनके कप्तान प्रीतम गांधी ने उन्हें सीधा एयर इंडिया ले गए जहां उन्हें पहला अनुबंध मिला. लेकिन काफी अच्छा प्रदर्शन के बाद भी एयर इंडिया ने उन्हें जॉब नहीं दी. 

Tags

Advertisement