भरत अरुण टीम इंडिया के बॉलिंग कोच और संजय बांगर असिस्टेंट कोच नियुक्त

बीसीसीआई ने क्रिकेट सलाहकार समिति की ओर से सिफारिश किए गए नामों को दरकिनार करते हुए संजय बांगर को असिस्टेंट कोच और भरत अरुण को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.

Advertisement
भरत अरुण टीम इंडिया के बॉलिंग कोच और संजय बांगर असिस्टेंट कोच नियुक्त

Admin

  • July 18, 2017 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने क्रिकेट सलाहकार समिति की ओर से सिफारिश किए गए नामों को दरकिनार करते हुए संजय बांगर को असिस्टेंट कोच और भरत अरुण को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. मुंबई में आज हुई बीसीसीआई की बैठक में इन नामों पर मुहर लगा दी गई. 
 
बीसीसीआई ने बताया कि इन दोनों कोचों की नियुक्ति अगले विश्व तक के लिए की गई है. बीसीसीआई की ओर से आज नियुक्त किए गए कोच के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि  दोनों बेहतर क्रिकेटर हैं. उनके इनपुट टीम के लिए काफी फायदेमंद होंगे. 
 
54 साल के भरत अरुण अब श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोची की जिम्मेदारी संभालेंगे. भरत अरुण ने 1986 में गेदंबाज के रूप में डेब्यू किया था. अरुण केवल दो टेस्ट और 4 वनडे मैच ही खेल पाए थे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उनके नाम केवल 5 विकेट ही हैं. संजय बांगर के अंतर्राष्ट्री क्रिकेट करियर की बात करे तो बांगर ने 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं. 
 
 
इन दोनों में क्रमश: 470 और 180 रन बनाए हैं. जबकि विकेट की बात करें तो बांगर के टेस्ट में कुल 7 विकेट हैं जबकि वनडे में भी 7 ही विकेट हैं. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) की ओर से राहुल द्रविड़ को विदेश दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाए जाने की सिफारिश की थी. 

Tags

Advertisement