नई दिल्ली : अभी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो डालने का के बाद मोहम्मद शमी के ट्रोल वाला मामला थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से चरमपंथियों ने क्रिकेटर इरफान पठान को ट्रोल कर दिया है. दरअसल, इरफान पठान का अपनी बीबी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करना रास धार्मिक कट्टरपंथियों को रास नहीं आया और उनके निशाने पर इरफान पठान आ गये. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उनकी पत्नी सफा बेग ने हिजाब पहनी हुई दिख रही हैं और वह अपने हाथों से अपने चेहरे को ढंकी हुई हैं. और इरफान पठान सेल्फी ले रहे हैं.
बात बस इतनी सी ही थी कि इस तस्वीर के पोस्ट करते ही इरफान पठान ट्रोल्स के निशाने पर आ गये और उन्हें इस तस्वीर के लिए लोगों ने गैर- इस्लामिक करार दे दिया. बता दें कि सबसे पहले फेसबुक पर इरफान ने शेयर किया था, जिसका कैप्शन था दिस गर्ल इज मुसीबत. मगर उन्हें कहां पता था कि ये तस्वीर ही उनके लिए मुसीबत बन आएगी.
इस तस्वीर को पोस्ट करते ही इरफान धार्मिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए और कुछ लोगों ने इसे ‘गैर इस्लामिक’ करार दे दिया. इस पोस्ट को इरफान ने पहले फेसबुक पर डाला और उसके बाद ट्वीटर पर इस कैप्शन के साथ अपलोड किया- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद ट्रोल्स ने इरफान पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मगर इरफान पठान डरने वालों में से कहां है. उन्होंने पोस्ट डिलीट नहीं की और ट्रोल्स का जमकर जवाब दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले शमी भी इसी तरह ट्रोल्स के शिकार हुए थे.