कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर हमले और पत्नी से बदसलूकी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार सोमवार को शमी अपनी पत्नी के साथ कार से घर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते से हटने को लेकर कुछ लोगों से शमी के ड्राइवर की बहस हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने शमी और उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की.
शमी के अनुसार मामला शांत करने के बाद वो अपने घर गए और खाना खाकर बैठे थे. तभी वो लड़का लगभग 15 मिनट बाद अपने साथ तीन चार लड़कों को लेकर वापस आया और उनके घर में घुसने की कोशिश की. केयर टेकर ने अंदर जाने से रोका तो उनके साथ मारपीट की. लड़के ने ऊपर जाकर शमी के दरवाजे पर धक्का भी मारा और उनको जान से मारने की धमकी दी.
शमी की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लड़कों में से एक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया था जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. मोहम्मद शमी बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे जहां भारत को 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलना है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मो. शमी को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. दरअसल शमी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीरों में उनकी पत्नी बिना बांह वाली गाउन पहनी दिख रही थी.