Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने के करीब पहुंची मिताली राज

ICC रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने के करीब पहुंची मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में अपने शानदार पारियों की बदौलत दुनिया की नंबर वन महिला बल्लेबाज बनने से बस कुछ कदम दूर हैं

Advertisement
  • July 16, 2017 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में अपने शानदार पारियों की बदौलत दुनिया की नंबर वन महिला बल्लेबाज बनने से बस कुछ कदम दूर हैं. फिलहाल मिताली आईसीसी की ताजा महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं . 
 
मिताली 774 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग के 779 अंक हैं. कुछ दिन पहले वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी भारतीय कप्तान मिताली के 774 रेटिंग अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही लेनिंग से सिर्फ पांच अंक पीछे हैं . 
 
 
मिताली महिला वर्ल्ड कप में अब तक एक शतक समेत इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 365 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी की बात करे तो झूलन गोस्वामी को तीन जबकि एकता बिष्ट को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और ये क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही मिताली राज अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं.

Tags

Advertisement