Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भरत अरुण होंगे टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच !

भरत अरुण होंगे टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच !

तमाम अटकलों के बाद अब जहीर खान को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पद से हटाने की पुख्ता खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पद पर भरत अरुण को नियुक्त किया जाएगा.

Advertisement
  • July 16, 2017 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: तमाम अटकलों के बाद अब जहीर खान को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पद से हटाने की पुख्ता खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पद पर भरत अरुण को नियुक्त किया जाएगा.
 
सूत्रों की मानें तो सीओए रवि शास्त्री के आवेदन पर अब भरत अरुण को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाने का फैसला ले चुकी है. इसके अलावा अन्य सलाहकारों की नियुक्तियों पर फैसला कमेटी कुंबले से मिलकर करेगी. इसके लिए 4 सदस्यों वाली एक कमेटी मंगलवार को शास्त्री से मुलाकात करेगी.
 
छोटा करियर
जानकारी के मुताबिक भरत अरुण का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. वे टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे ही खेल पाए हैं. इसके अलावा अरुण 1979 में श्रीलंका जाने वाले अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. तब रवि शास्त्री उस टीम के कप्तान थे.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाने के साथ ही पूर्व गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. इसके अलावा राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के विदेश दौरों के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था.

Tags

Advertisement