Categories: खेल

फिर लकी रहा डर्बी का मैदान, भारत ऑलराउंड खेल के साथ सेमीफाइनल में

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में मौके पर चौका लगा दिया, जिससे भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में क़ामयाब रहा. डर्बी का मैदान एक बार फिर भारत के लिए लकी साबित हुआ जहां टीम ने अपने ऑलराउंड खेल से उस न्यूज़ीलैंड टीम को 186 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी. जिसने वर्ल्ड कप में भारत को नौ बार हराया था.
किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी शुरुआती झटकों के बाद पूरी तरह से भारतीय फिरकी में उलझकर इतनी बौनी साबित हो जाएगी कि भारत शान से इतनी एकतरफा जीत हासिल करेगा. यह जीत भारत के लिए सेमीफाइनल में एक टॉनिक का काम कर सकती है.
न्यूज़ीलैंड का टॉस जीतकर भारत को पहले खिलाने का दांव ग़लत साबित हुआ. भारत ने मिताली की सेंचुरी, हरमनप्रीत की टिकाऊ हाफ सेंचुरी और वेदा कृष्णामूर्ति की तूफानी हाफ सेंचुरी की मदद से सात विकेट पर 265 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाज़ी पूरे शवाब पर थी. तेज़ गेंदबाज़ी भी और स्पिन गेंदबाज़ी भी, जिससे न्यूज़ीलैंड की टीम जवाब में सौ रन भी नहीं बना पाई. बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15 रन में पांच विकेट चटकाए.
हालांकि भारत का स्कोर चुनौतीपूर्ण था लेकिन न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ हड़बड़ाहट में ग़लतियां करती चली गईं. पहले शिखा पांडे ने अपनी स्विंग पर बेट्स को छकाकर आउट किया. प्रीस्ट को अपनी ही गेंद पर लपककर झूलन ने न्यूज़ीलैंड को बड़ा झटका दिया. लेकिन मार्टिन शर्मा की गेंद पर टाइमिंग गड़बड़ा गई. एकता बिष्ट की जगह बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को खिलाने का दांव सटीक रहा.
उन्होंने पहले सैटरट्वेट को अपनी चतुराईपूर्ण फ्लाइट पर चलता किया और फिर डिवाइन को एक ललचाई गेंद पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने तीन विकेट और चटकाकर पुछल्ला बल्लेबाज़ों को भी निपटा दिया. न्यूज़ीलैंड की कई बल्लेबाज़ों को अपने शरीर से दूर खेलना महंगा साबित हुआ.
इससे पहले मिताली राज ने जहां अपनी छठी सेंचुरी लगाई, वहीं हरमनप्रीत कौर के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप करके पहले दो विकेट जल्दी गिरने की भरपाई कर ली. बल्लेबाज़ों में बाद का काम वेदा कृष्णामूर्ति ने कर दिया. उन्होंने 45 गेंदों पर 70 रन की एक ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि उनके सामने न्यूज़ीलैंड के सभी गेंदबाज़ असहाय दिखने लगे. यह उन्हीं की आतिशी पारी का कमाल था कि भारत आखिरी आठ ओवरों में 70 रन बनाने में सफल रहा.
पारी के 46वें ओवर में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ ताहूहू पर तीन बाउंड्री लगाईं और उससे अगले ओवर में टीम की अन्य तेज़ गेंदबाज़ सूज़ी बेट्स पर एक छक्का और दो चौके लगाए. मिताली राज ने करियर की अपनी छठी सेंचुरी में ज़्यादातर शॉट्स स्कवेयर दिशा में खेले वहीं हरमनप्रीत की पारी टिकाऊ रही.
उन्होंने इस वर्ल्ड कप की पहली हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने अपने ज़्यादातर शॉट्स के लिए मिडविकेट और कवर दिशा पर निशाना लगाया. वहीं वेदा कृष्णामूर्ति के आतिशी अंदाज़ की सबसे बड़ी खूबी यह थी कि उन्होंने गेंद को बल्ले के बीचोबीच लिया. 15 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाली बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
admin

Recent Posts

शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में गूंजेगा अडानी मुद्दा! हंगामे की तैयारी में INDIA गठबंधन

शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…

10 minutes ago

स्कैम को रोकने के लिए उठाए कदम, 1 दिसंबर से लागू होगा ये नियम

इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…

8 hours ago

Meta ने 2 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स किए बंद, जानें क्या है Pig Butchering

Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…

9 hours ago

प्रीति जिंटा का इस खिलाड़ी पर आया दिल, 18 करोड़ रुपए किए खर्च, नाम जानकर दंग रह जाएंगे

ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…

9 hours ago

Kalki 2898 सीक्वल: दीपिका पादुकोण के किरदार से उठा पर्दा, जानें आगे क्या होगी कहानी

साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…

9 hours ago

सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी

सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…

10 hours ago