Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रिकॉर्ड मशीन बनीं मिताली राज, पूरा किया अर्धशतकों का अर्धशतक

रिकॉर्ड मशीन बनीं मिताली राज, पूरा किया अर्धशतकों का अर्धशतक

हाल ही में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

Advertisement
  • July 15, 2017 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
डर्बी: हाल ही में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. आईसीसी महिला विश्व कप के मुकाबले में मिताली ने फिर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
 
काउंटी ग्राउंड, डर्बी के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाने के साथ ही नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली अब आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं.
 
अब तक केवल 4 महिला बल्लेबाज ही महिला विश्व कप में 1000 रन का आंकड़ा छू पायी थीं. इसमें न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लोट एडवड्र्स (1231) और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151) शामिल थी. लेकिन अब भारतीय कप्तान मिताली का नाम भी इसमें जुड़ गया है.
 
 
अर्धशतकों का अर्धशतक
मिताली राज यहीं नहीं थमीं. इसके बाद 50 रन बनाने के साथ ही मिताली ने एक और नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही मिताली राज अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं.
 
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए महिला विश्व कप के मुकाबले में मिताली ने 69 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत मिताली इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्ड्स को पछाड़ महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई थी. इसके साथ ही महिला क्रिकेट में वनडे मुकाबलों में सबसे पहले 6000 रन पूरे का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया था.

Tags

Advertisement