Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिनहो को भारत आने से मिलती है खुशी…

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिनहो को भारत आने से मिलती है खुशी…

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्यो को भारत आने से बेहद खुशी मिलती है. यह बात खुद रोनाल्डिन्यो ने कही है. शुक्रवार को मुंबई दौरे पर आए इस स्टार फुटबॉलर ने कहा है कि भारत आकर वे बेहद खुश हैं, भारत के लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं और वह बार-बार यहां आना चाहते हैं.

Advertisement
  • July 15, 2017 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिनहो को भारत आने से बेहद खुशी मिलती है. यह बात खुद रोनाल्डिनहो ने कही है. शुक्रवार को मुंबई दौरे पर आए इस स्टार फुटबॉलर ने कहा है कि भारत आकर वे बेहद खुश हैं, भारत के लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं और वह बार-बार यहां आना चाहते हैं.
 
फुटसाल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने मुंबई आए ब्राजील के फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी भी लीं. भारत की मेज़बानी में फुटसाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खेल चुके ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिनहो लीग के आगामी सीजन को लेकर मुंबई के दौर पर आये.
 
रोनाल्डिन्हो ने लीग के साथ आगामी सीजन में अपनी भागीदारी को लेकर घोषणा की और कहा की इस साल का प्रिमियर फुटसल काफी बड़ा होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ख़ुश हूं भारत में आकर. मेरे पहले सीजन में काफी सफलता मिली थी जिसके कारण मैं आज फिर भारत आया हूं.’ 
 
बता दें कि फुटसाल प्रीमियर लीग 15 सितंबर से शुरू होगा. इसकी शुरुआत मुंबई के एनएससीआई स्टेडियम से होगी. इसके साथ ही दिल्ली और बेंगलुरु में भी लीग होंगे. सेमीफ़ाइनल और फाइनल दुबई और अरब में होंगे.

Tags

Advertisement