नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिले अभी दो दिन ही हुए थे कि अब एक नया विवाद सामने आ गया है. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को सीओए प्रमुख विनोद राय को पत्र लिखकर इस बार पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा दिखाया जा रहा है कि उन्होंने राहुल द्रविड़ और जहीर खान की नियुक्तियां मुख्य कोच रवि शास्त्री पर थोपी थीं.
पत्र के शुरू में ही सीएसी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. पत्र में सीएसी ने लिखा है कि उनके ऐसे संकेत मिले हैं की सीएसी ने अपने दायरे से बाहर जाकर जहीर और द्रविड़ को रखने की सिफारिश करते हुए इन खिलाड़ियों के नाम मुख्य कोच पर थोपे गए. पत्र में कहा गया है कि प्रशासकों की समिति ने ऐसा बर्ताव किया जैसे कि सीएसी को केवल मुख्य कोच नियुक्त करना था जबकि उन्होंने अपनी सीमा से बाहर जाकर द्रविड़ और जहीर की सलाहकार के तौर पर नियुक्ति भी कर दी.
पत्र में सीएसी ने लिखा है कि हमने जहीर और द्रविड़ को रखने के बारे में शास्त्री से बात की थी और उन्होंने इन दोनों को रखने के विचार का समर्थन करते हुए इसे स्वीकृति दी थी कि इससे आने वाले दिनों में टीम और भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा. सीएसी ने साफ किया है कि शास्त्री की स्वीकृति के बाद ही द्रविड़ और जहीर का नाम आगे बढ़ा था. सीएसी ने प्रशासक समिति से कहा है कि हमारी इच्छा है कि आप मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया की पारदर्शिता को सार्वजनिक करे ताकि झूठी बातें पर विराम लग सके.