लंदन: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के मिश्रित युगल के तीसरे दौरे में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही उनका इस टूर्नामेंट के आगे के सफर पर ब्रेक लग गया है. वहीं रोहन बोपन्ना ने मिश्रित युगल में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
सानिया की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में उनकी आगे की चुनौती समाप्त हो चुकी है. तीसरे दौर में सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग को ब्रिटेन की हीथर वॉटसन और फिनलैंड के हेनरी कॉन्टिनेन ने मात दी. इस मुकाबले में ब्रिटेन की हीथर वॉटसन और फिनलैंड के हेनरी कॉन्टिनेन ने 7-6, 6-4 से मुकाबले में जीत हासिल की.
सानिया हारीं
इससे पहले महिला युगल के तीसरे दौर में भी सानिया मिर्जा को शिकस्त मिली थी. उसमें सानिया और बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस की जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त ताइपे की युंग जान चान और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की तीसरी सीड जोड़ी ने हरा दिया था. एक घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार कर्स्टन को 6-2, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा था.
अंतिम आठ में बोपन्ना
वहीं बोपन्ना और कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीत हासिल की. इस जोड़ील ने निकोला मेकटिच और अन्ना कोंजु की क्रोएशियाई जोड़ी को मात दी. 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्होंने 7-6, 6-2 से जीत हासिल की और अंतिम आठ में जगह बनाई. अब बोपन्ना और डाब्रोवस्की की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में कोंटिनेन और वॉटसन की जोड़ी से भिड़ेंगे.