Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को नहीं पहचानते हैं विराट कोहली !

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को नहीं पहचानते हैं विराट कोहली !

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जिसको लेकर कई लोगों ने उनको बधाई दी है. इस मामले में पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मिताली के रिकॉर्ड पर बधाई दे दी. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती भी कर डाली.

Advertisement
  • July 13, 2017 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जिसको लेकर कई लोगों ने उनको बधाई दी है. इस मामले में पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मिताली के रिकॉर्ड पर बधाई दे दी. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती भी कर डाली.
 
आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने इस मुकाबले में मिताली ने 114 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. जिसके साथ ही मिताली महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन चुकी हैं. इस पारी के बदौलत मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्ड्स को पछाड़ दिया.
 
सबसे ज्यादा रन
उनके इस शानदार रिकॉर्ड के चलते क्रिकेट जगत की ही कई दिग्गज हस्तियां ने उनको बधाई दी. हालांकि बधाई के इस दौर में विराट कोहली से बड़ी चूक हो गई. उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के जरिए मिताली को बधाई दी और लिखा ‘भारतीय क्रिकेट का एक शानदार पल. मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं.’
 
 
लेकिन विराट कोहली की ये बधाई विवादों में बदल गई क्योंकि कोहली अपने संदेश के साथ जो तस्वीर पोस्ट की वो मिताली की नहीं थी बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज पूनम राउत की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी विराट को लोगों ने निशाने पर ले लिया.
 
 
बता दें कि एडवर्ड्स ने 191 वनडे मैचों में 180 पारियां खेल कर 5992 रन बनाए थे. वहीं मिताली ने 183 वनडे मुकाबले में 164 पारियां खेलकर उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. जिसके साथ ही मिताली के अब 6028 रन हो चुके हैं. इसके साथ ही मिताली वनडे मुकाबले में सबसे पहले 6000 रनों का आंकड़ा छूने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं.

Tags

Advertisement